भागलपुर: डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि एसएसआर के दौरान प्राप्त आवेदन हेतु आपत्ति और दावा निष्पादन की तिथि 12 जनवरी निर्धारित है।जबकि अंतिम प्रकाशन की तिथि 22 जनवरी निर्धारित है।समीक्षा के दौराण यह तथ्य उभर कर सामने आया कि बी.एल.ए. संबंधित सूची अभी मात्र 02 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

 

अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी यथाशीघ्र तत्संबंधि सूची उपलब्ध कराने हेतु का निदेश दिया गया है। सभी अनुमंडलों में ई.भी.एम. प्रत्यक्षण केन्द्र बनाया गया है,विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण अभियान के दौरान प्राप्त फॉर्म 06, 07 एवं 08 के शत-प्रतिशत निष्पादन, किसी पात्र व्यक्ति का नाम न छूटे प्रत्येक पात्र महिला मतदाता सूची में जुड़े इसे सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश सभी ई आर ओ, ए ई आर ओको दिया गया है।

- Sponsored Ads-

 

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि टॉल फ्री नं0-1950 के माध्यम से निर्वाचन विषयक जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं तत्संबंधी समस्या निवारण हेतु भी इसका उपयोग किया जा सकता है। बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article