बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: एसएफसी क्रीडा स्थल भुवालपुर के मैदान पर आयोजित श्री शिव शंकर चैलेंज शिल्ड फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप B के लीग मैच खेला गया। खेले गए मैच में गनगनिया की टीम ममलखा को 2-0 से हराकर जीत हासिल किया।गनगनिया की टीम ने ममलखा की टीम को 2-0 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया कर लिया।इससे पहले मैच का उद्घाटन ग्राम पंचायत भुवालपुर के मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार एवं ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार उदय एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार एवं तमाम पदाधिकारी ने किया।
इस मौके पर इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष विलाश कुमार मौजूद रहे। मैच के निणार्यक की भूमिका संजीव कुमार शर्मा ,गौतम दास ,नवीन कुमार ने निभाया। जबकि मैच मे कमैंनटैटर की भूमिका मृत्युंजय कुमार पुष्प एवं हेमन्त कुमार ने निभाया।आयोजक समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला मुकाबला 9 जनवरी को फरका एवं इटहरी के बीच आयोजित होगा।