बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर::अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एचएच पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य होने की वजह से सड़क मार्ग द्वारा वाहन लेकर आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को एनएच पर सिमराहा के समीप बीच सड़क पर भागलपुर की ओर जा रहे एक ट्रक सड़क निर्माण के लिए भरी गई मिट्टी में फस जाने से सड़क मार्ग द्वारा आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसको लेकर रुक रुक कर जाम की स्थिति बनती रही।हालांकि अकबरनगर में सड़क के एक छोऱ के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सड़क के दूसरे छोर पर निर्माण की प्रक्रिया होना भी बाकी है।जिसके निर्माण को लेकर कार्य चल रहा है। जिस वजह से इन दोनों भागलपुर एवं सुल्तानगंज की ओर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन निर्माणधीन फॉरलेन बाईपास से कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ गाड़ियां मुख्य मार्ग द्वारा भागलपुर की ओर चली जाती है। दरअसल अकबरनगर में एक छोड़ के सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है अभी उस पर परिचालन शुरू नहीं हो पाया है।
जिस वजह से सड़क के उत्तरी छोर से होकर वाहनों की आवाज आई हो रही है। लेकिन एक ही तरफ से दोनों तरफ के वाहनों की आवाजाही में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि सड़क की चौड़ाई कम होने एवं सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने की वजह से सड़कों पर परिचालन बाजार के समीप काफी मुश्किल से होता है। सड़क निर्माणकरा रही एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बीते दिनों मापी कर जगह चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटा लेने की सख़्त हिदायत दी थी।
इसके बावजूद भी अब तक सड़क के उत्तरी हिस्से के कई दुकानदारों एवं ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। जिस वजह से आए दिन हर रोज जाम की समस्या हो रही है।सड़क निर्माण करा रही एजेंसी द्वारा थाने के समीप से भागलपुर की ओर जा रही गाड़ियों को बाईपास के लिए डायवर्ट कर दिया जाता है इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक मनमानी करते हुए सीधे निकल जाती है।
Comments are closed.