बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क शुभवंती सुदामा राय फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित शुभवंति एएनएम स्कूल, रामदेव नगर महादेवा सिवान में सत्र 2021-2023 की छात्राओं का विदाई समारोह तो वही सत्र 2023- 2025 की छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शुभवांति बी. एड. कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश समानता, बिहार पब्लिक स्कूल सिवान के निदेशक विनोद सिन्हा जी, शुभवंती इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल संजय जी, संस्था के पूर्व प्रभारी प्राचार्य श्री शकीलूर रहमान, नर्सिंग ट्यूटर अखलाक अहमद जी मौजूद थे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथी साथ छात्राओं ने अपने मनोरंजक कार्यक्रम से अतिथियो और दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जीवन कठिनाइयों से भरा है परंतु जो इस कठिनाइयों को पार कर जाता है
वही जीवन जीने का असल खिलाड़ी होता है। वहीं मुख्य अतिथि विनोद प्रसाद सिन्हा जी ने कहा कि यह संस्था लंबे समय से अच्छे कार्य करती आ रही है तथा बच्चों में स्किल और नॉलेज देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती है जिसका परिणाम है कि हम सभी आज एक जगह एकत्रित होकर इतने अच्छे कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं। वही श्री शकीलुर रहमान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्स का कार्य एक अनुपम कार्य होता है और यह भाग्यशाली व्यक्ति को ही प्राप्त होता है क्योंकि दुनिया में सभी दुख से भरे हैं और नर्स के द्वारा दुख को दूर करने का काम किया जाता है।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि डॉ मनीष पांडे जी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की नर्स का दायित्व आज के समाज हित के लिए बहुत बड़ा है क्योंकि आज के समाज में हर तीसरा व्यक्ति बीमार है और उन्हें स्वास्थ्य सेवा दे कर आप सभी समाज हित के लिए बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं। अतिथि के रूप में आए नर्सिंग ट्यूटर अखलाक अहमद जी ने छात्राओं को कहा कि जिन छात्राओं की विदाई हो रही है उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि संस्था हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी उन्होंने कहा कि आना और जाना यही जीवन का नाम है।
अतिथि के रूप में आए संजय जी ने बताया कि संस्था अपने स्तर पर बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। हमेशा समाज हित के लिए खड़ा रहना और इतने सारे बच्चों को समाज हित के लिए खड़ा करना एक बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने स्तर से विभिन्न तरह की प्रस्तुति दी। उसके उपरांत उन सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ संस्थान में आए हुए सभी अतिथियों को शाल और बुके देकर सम्मानित किया और जो छात्राएं परीक्षा में अच्छा अंक लाकर संस्था का नाम ऊंचा किए थे
उन्हें भी सम्मानित करने का काम संस्थान द्वारा किय गया वहीं संस्था की नर्सिंग ट्विटर सविता कुमारी जी ने छात्राओं को प्रस्तुति देने हेतु बहुत ही अच्छे तरीके से तैयार किया था और इस कार्यक्रम में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा सभी ने उनकी सराहना की। साथी ही कार्यक्रम में अभय सिंह, सोनी राय, मधु प्रसाद, तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.