नारायणपुर, भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण भागलपुर संग्राहलय और महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में कराया गया। संग्रहालय में प्रमुख पाषाण प्रतिमाएं, बुद्ध पट्टिका, मनौती स्तूप व लकुलीश सभी बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा. विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास व भाईचारे की भावना का विकास करने के उद्देश्य से एक्सपोजर विजिट कराया गया। प्राचार्य रोशन लाल ने मंगलवार को 49 छात्र , 24 छात्राओं एवं 02 शिक्षक व 01 शिक्षिका को दो बस से एक्सपोसर विजिट के लिए भागलपुर रवाना किया।बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है।
मौजूदा भ्रमण कार्यक्रम की निगरानी तथा बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए अध्यापक अमूल्य कुमार वर्मा , अजीत कुमार व अध्यापिका सोनिया रानी साथ रही।अजीत कुमार ने कहा कि बच्चों को समूह में रहने की प्रवृत्ति, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास के साथ ही खुले वातावरण में पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ज्ञान में वृद्धि करना भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है।विद्यार्थियों का ज्ञान एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों के अंदर भौगोलिक समेत अन्य परिस्थितयों की जानकारी हासिल करने का मौका मिलता है।
Comments are closed.