*खो खो में गायत्री टीम विजय रही
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क; (हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह के तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ सुरेश वैष्णव द्वारा मां गायत्री को माल्यार्पण कर किया गया।खेलकूद प्रभारी डॉ अभिषेक चौहान ने बताया कि खेलकूद सप्ताह के द्वितीय दिवस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गायत्री टीम के कप्तान किरण सेन एवं सावित्री टीम की कप्तान पार्वती रावत के नेतृत्व में खेला गया ।खो खो में गायत्री टीम विजय रही जिसमें प्रियंका रावत का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सरिता गौतम ने बताया कि सांस्कृतिक सप्ताह के तृतीय दिवस महाविद्यालय में गुरुदेव पर व्याख्यान प्रतियोगिता एवं सत्संकल्प प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । सत्संकलप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती वैष्णव द्वितीय स्थान पर किरण सेन एवं तृतीय स्थान पर मनजीत कौर रही । गुरुदेव पर व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरतीवैष्णव द्वितीय स्थान पर मनजीत कौर एवं तृतीय स्थान पर कविता कुमावत ,पूजा छीपा व प्रिया कंवर रही । खेलकूद सप्ताह के तृतीय दिवस पर महाविद्यालय में सतोलिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में टीम गायत्री कप्तान गोरी चोलावत 5.2 से विजायी रही। संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आदिशक्ति गायत्री पर व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान पर आरती वैष्णव एवं चेतना आर्चाय रही हैं ।वहीं द्वितीय स्थान पर अक्षिता पाराशर एवं तृतीय स्थान पर किरण सेन एवं चंद्रमुखी छिपा संयुक्त रूप से रहीह है ।
Comments are closed.