*श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति पुष्कर प्रखंड इकाई सदस्यो ने मंदिर दर्शन हेतु किया अक्षत वितरण
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति इकाई सदस्यो ने पुष्कर प्रखंड के गांवों में ढोल के साथ नाचते गाते और घर -घर तिलक लगाकर बुधवार को गांव डेर ,देवरा, बांसेली एवं बागोंलाई में अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की जन्म भूमि दर्शन हेतु अक्षत निमंत्रण दिए गए ।
श्री राम जन्म भूमि मंदिर दर्शन समिति अभियान के तिलोरा मंडल प्रमुख लाल चंद सैनी ने बताया कि 500 सालो के लंबे संघर्ष के बाद भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है ।जिसका पूजन दिनांक 22 जनवरी को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। हम सभी के लिए गौरव का क्षण हैं कि प्रभु श्री राम की जन्म स्थली के भव्य मंदिर का बनना जिसके लिए 500 सालो तक राम भक्तो ने संघर्ष किया साथ ही कइयों ने अपने प्राणों की आहुति भी दी। 22 जनवरी को होने जा रहे उद्घाटन के बाद हम सभी राम भक्त मंदिर दर्शन हेतु जाएँगे इस भावना से अक्षत निमंत्रण गांव गांव में दिया जा रहा है ।
निमंत्रण देने वालो में बालाजी सेवा समिति डेर बांसेली के विष्णु दास महाराज, राहुल उबाना,खेमचंद ऊबाना,आशीष सैनी, पवन गहलोत, नटवर सिंह, ओम प्रकाश रावत,राजेंद्र रावत,विजय सिंह, फुलचंद, दारा सिंह,हीरा लाल,इत्यादि राम भक्त ढोल पर नाचते गाते राम मंदिर दर्शन का निमंत्रण दिया।
Comments are closed.