वाराणसी: प्रतिबंधित मंझा पकड़ाया, 52 किलो मंझे के साथ एक गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*प्रतिबंधित मंझा पकड़ाया, 52 किलो मंझे के साथ एक गिरफ्तार*

*थाना चौक के डालमंडी क्षेत्र से प्रतिबंधित चाइना मंझा हुआ बरामद*

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी|जानलेवा मंझे के बारेमें लगातार पुलिस प्रशासन ध्यान बनाई हुई है। विगत एक हफ्ते से लगातार थोड़े थोड़े वजन का मंझा पकड़ा जा रहा था।
आज चौक के डालमंडी क्षेत्र से मुखबीर के सुचना पर दिनेश पाल थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी दाल मंडी कुमार गौरव सिंह अपने दल बल के साथ डालमंडी के नया चौक के पास ब्राईट ट्रेडर्स के नाम से मशरूर आलम उर्फ़ गुड्डू की दूकान है। जहाँ चोरी से चायनीज मंझा मगवाता और गुप्त रूप से मंझे की विक्री करता था।

मुखबीर के सूचना पर दूकान के एक कोने में बोरे में भी कुछ था ज़ब पुलिस ने पूछा तो मना करने लगा फिर बोरे को खोल कर देखने पर उसमे मंझा दिखा। बोरे को उठवा कर थाने ले आया गया।वजन करने पर 52 किलो निकला जिसे जब्त कर लिया गया।
धारा 291/336 आई पी सी व 5/15 प्रयावरण सरक्षण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article