*प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर दरगाह के लिए भेजी चादर
*13 जनवरी को की जाएगी पेश
*मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजी
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेंट की हैं। जिसे 13 जनवरी को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पेश किया जाएगा।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स कर लिखा कि मैंने मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। चर्चा के बाद मैंने एक चादर भेंट की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी और दिल्ली हज कमेटी की प्रमुख कौसर जहां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह के लिए चादर पेश करते है। प्रधानमंत्री मोदी अब तक 9 बार अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट कर चुके हैं। इस चादर को 13 जनवरी को दरगाह पर चढ़ाया जाएगा।
इस साल अजमेर शरीफ के दरगाह पर 812वां उर्स मनाया जा रहा है। जो 13 से 21 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर माथा टेकने के लिए बड़ी संख्या में हर समुदाय के लोग पहुंचते हैं।
Comments are closed.