बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के विश्वंभरपुर स्थित सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा के आवास पर भाजपा पश्चिमी मंडल के कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा और संचालन मंडल प्रभारी जीतेन्द्र सिंह ने किया ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह तथा विधानसभा विस्तारक भगवान सिंह ने संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कहा की 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर घर दीप जलाकर इस पुनीत कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त करे।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान कार्ड ,उज्ज्वला योजना,दर्जनों मुख्य सड़क तथा बड़े बड़े सेतु का निर्माण कराने जैसी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं आगामी चुनाव को लेकर बूथ कमिटी का गठन,शक्ति केंद्र प्रभारी तथा सभी मोर्चा के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री पंकज सिंह सुनील गुप्ता सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा आईटी सेल मोनू सिंह युवा मोर्चा सुमंत तिवारी लालबाबू सिंह जितेंद्र कुमार शर्मा पप्पू सिंह जय कन्हैया प्रसाद मनीष गुप्ता अभिषेक यादव अमरेश कुमार मुकेश दुबे राजू सिंह पवन सिंह कृष्णकांत सिंह रत्ना देवी नंद किशोर साह उमेश साह अमन कुमार मिथलेश मांझी नृपेंद्र कुमार कृष्णानंद पांडेय अनिल सिंह सूरज साह विंध्याचल सिंह सुधीर शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।