उपभोक्ताओं का आरोप पॉस मशीन पर अंगूठे का निशान ले नहीं देता मेमो
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर::दिसंबर माह का अनाज नहीं मिलने का आरोप लगा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पीडीएस डीलर अनिल कुमार गुप्ता किशोर शाह एवं रंजीत कुमार के उपभोक्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
उपभोक्ताओं के प्रदर्शन करने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष अनिल कुमार अपने जनप्रतिनिधियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। ग्राहकों की बात सुनी। जहां ग्राहकों का कहना था कि पीडीएस डीलर द्वारा पॉस मशीन पर दिसंबर माह में सभी उपभोक्ताओं से अंगूठा का निशान ले लिया। लेकिन दिसंबर माह का अनाज नहीं दिया। साथ ही ग्राहक विनय कुमार यादव, मोहम्मद गुलाम, इंद्रदेव यादव, मो अकबर, गुलशन कुमार, सरिता देवी, निशा देवी, अंजू देवी, राधा देवी, सोना देवी, संजुला देवी आदि कई ने उपभोक्ताओं ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर आवेदन दे बताया कि डीलरों के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को राशन उचित वजन या सही माप में नहीं दिया जाता है। साथ ही किसी भी उपभोक्ता को डीलरों द्वारा केसमेमो भी नहीं दिया जाता है।
उपभोक्ताओं द्वारा बोलने के बाद डीलर का कहना है की मशीन से कैस मेमो नहीं निकलता है। जिस वजह से उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाता है। उपभोक्ताओं ने कहा कि डीलर की मनमानी की वजह से दिसंबर माह का अनाज नहीं मिल पाया है। उपभोक्ताओं ने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई की डीलर जनवरी माह से सभी उपभोक्ताओं को राशन उठाव का केसमेमो दे तथा एक तारीख सुनिश्चित कर राशन का वितरण करें। जनप्रतिनिधियों ने ग्राहकों की बात सुन क्षेत्र के डीलरों को बुलाया और इस मामले की डीलरों से जानकारी लिया।डीलरों ने कहा कि जिस भी उपभोक्ताओं का अंगूठा पॉस मशीन में लिया गया। सभी का अनाज वितरण किया गया है। उपभोक्ताओं का आरोप निराधार है। जनप्रतिनिधियों ने डीलरों से कहा कि जनवरी माह से जिन भी उपभोक्ताओं को राशन का वितरण करेंगे। उनका केस मेमो निर्गत करेंगे।
इसके बाद ग्राहकों ने भी इस बात पर सहमति जताई। इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष का कहना है कि डीलरों के मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया था। उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर दिसंबर माह का राशन पॉस मशीन पर अंगूठा लेकर वितरण नहीं किया है।इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है इसके बाद जांच कराया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी डीलर उपभोक्ताओं को जनवरी माह से अनिवार्य रूप से केस मेमो देंगे। नप क्षेत्र अंतर्गत यदि कोई डीलर उपभोक्ताओं को जनवरी माह से पॉस मशीन पर अंगूठे का निशान ले केस मेमो नहीं देता है तो इसको लेकर वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा।
Comments are closed.