जमुई: डीएम ने लोगों की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं उनके समस्याओं का निस्तारण करने पहुंचे गांव।

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई के जिला पदाधिकारी राकेश कुमार ने जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत जुडपनिया और नरगंजो के नक्सल प्रभावित एवं दूरस्थ क्षेत्रों के महादलित तथा अनुसूचित जनजाति टोलों में लोगों के मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं उनके समस्याओं के समाधान हेतु भ्रमण किया एवं ठुठरती ठंड को देखते हुए वृद्ध एवं लाचार व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने आवास योजना पेंशन,राशन कार्ड, सहित कई योजनाएं की जानकारी ग्रामीणों से ली।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने आवास सहायक को भी फटकार लगाई। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि हम लोग इसीलिए आपके पास आ रहे हैं कि किसको आवास मिला किसको नहीं मिला इसकी जानकारी मिल सके। डीएम ने पंचायत सचिव से पूछा की सूची बनाकर ब्लॉक में दिया था। इन लोगों ने देखा नहीं सूची कैसे बना दिए। डीएम ने पंचायत सचिव को सख्त हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच पंचायत सचिव, आवास सहायक, सुपरवाइजर, शिक्षा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी सहित सभी को ग्राउंड पर घूमना है।आगे उन्होंने कहा कि मेरे मोबाइल पर हर दिन सूचना मिलती है कि स्कूल में शिक्षक नहीं है।

 

जिसे हम देख रहे हैं और एक्शन भी ले रहे हैं।डीएम ने पंचायत सचिव को सूची बनाने का निर्देश दिया।इस दौरान पेंशन और राशन कार्ड के लिए फॉर्म भी भरवाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर सिविल सर्जन जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी झाझा अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Share This Article