बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में में नये व पुराने मंदिर में रामानुज संप्रदाय की परंपरानुसार गोदाम्बा जी का सालाना विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रविवार को श्री रमा वैकुंठ दिव्य देश (नए रंगजी) एवं श्री रंगनाथ वेणुगोपाल (पुराना रंगजी) मंदिर में रामानुज संप्रदाय की परंपरानुसार गोदाम्बा जी का सालाना विवाहोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रंगनाथ भगवान एवं गोदाम्बा जी ने मंदिर के पुजारी के माध्यम से एक- दूसरें को वरमाला पहनाई। भगवान ने गोदाम्बाजी को स्वर्ण जडि़त मंगलसूत्र भी पहनाया। महिला श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाए तथा विदाई गीत गाकर गोदाम्बा जी को विदाई दी।
नए रंगजी मंदिर के प्रबंधक सत्यनारायण रामावत ने विवाहोत्सव से पूर्व रविवार को सुबह गोदाम्बा जी की सवारी निकाली गई। जो मंदिर से शुरू हुई सवारी वराह घाट पहुंची। जहां पुजारी ने गोदाम्बा जी का सरोवर के पवित्र जलाभिषेक किया। सवारी पुन: मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालु-भक्तों को गोष्ठी प्रसाद वितरित किया गया।
इसी प्रकार पुराने रंगजी मंदिर में हुआ त्रिमंजन अभिषेक किया गया ।
पुराने रंगजी मंदिर के व्यवस्थापक सत्यनारायण मिश्रा ने विवाह उत्सव के दौरान भगवान ने वरमाला के बाद गोदाम्बा जी को रत्न-आभूषणों से जडि़त सोने का मंगलसूत्र पहनाया। सुबह पुजारी ने त्रिमंजन अभिषेक किया। इस मौके पर भगवान व गोदाम्बा जी की सवारी भी निकाली गई तथा आरती के बाद श्रद्धालुओं को गोष्ठी का प्रसाद वितरित किया गया।
Comments are closed.