*पुष्कर में देर रात्रि तक ब्रह्म चौक में हुई भव्य भजन संध्या भजनों में झूमे रामभक्त
*ख्याति प्राप्त भजन गायक प्रकाशदास महाराज ने दी भजनों की प्रस्तुति
*मौजूद राम भक्त हुए मंत्र मुग्ध
* नगर में निकाली वाहन रैली
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात ब्रह्म चौक में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें ख्याति प्राप्त भजन गायक प्रकाशदास महाराज ने भजनों की प्रस्तुति देकर मौजूद राम भक्तो को मंत्र मुग्ध कर दिया। भजन संध्या देर रात तक चली ।कार्यक्रम में पुष्कर के भजन गायक दीनदयाल पाराशर, गिरी मेवाड़ा, बाल कलाकार मानसी पाराशर ने भी भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में संत धीरजराम महाराज, ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ, अजय मारवाड़ी, जयकुमार रेशू पाराशर, पार्षद लक्ष्मी देवी पाराशर, पूर्व पार्षद महेश पाराशर, विष्णु शर्मा, हार्दिक पाराशर, शशांक पाराशर समेत काफी संख्या में धर्म प्रेमी महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।
इसी सात दिवसीय रामजन्म महोत्सव में बुधवार की दोपहर को मेला मैदान से रामभक्तो ने भव्य भगवा रैली निकाली गई । आयोजित समिति द्वारा अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
समिति के नगर प्रमुख नंदकिशोर पाराशर “भोमिया” ने बताया की महोत्सव के तहत बुधवार को दोपहर मैदान से राम भक्तों द्वारा दो पहिया वाहनों पर नगर में राम यात्रा निकाली गई।जो कपालेश्वर तिराए ब्रह्मा मंदिर ब्रह्म चौक गऊ घाट बद्री घाट वराह घाट चौक सूर्य चौक नया रंगजी मंदिर रामधाम तिराए होती हुई पुनः मेला मैदान में संपन्न हुई भगवा रैली का स्थानीय लोगो ने जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया भगवा रैली में सैकड़ो रामभक्त जय श्री राम के नारे लगाते हुए निकले।
भगवा रैली में नंदकिशोर भोमिया, बालकिशन पाराशर ,रेशू पाराशर, नेहरू पंडित ,विष्णु शर्मा ,नंदू पवार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी , पार्षद रोहन बाकोलिया,धर्मेंद्र नागौरा,हेमराज तेजी ,कमल रामावत, सुरजीत वैष्णव, मुकेश जाखेटिया ,आशीष पाराशर ,अंकित पाराशर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर ,कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ,मुकेश कुमावत ,मनीष सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर ,हार्दिक काला ,उमेश पाराशर सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए महोत्सव का समापन 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होगा।
Comments are closed.