भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मुँगेर से मिर्जाचौकी फोर लेन सड़क निर्माण परियोजना के पैकेज-2 में सुलतानगंज प्रखंड से बायपास तक का भागलपुर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। वही निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, भागलपुर, अपर अनुमंडल पदा०, सदर, भागलपुर, परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०, भागलपुर एवं एपको कार्य एजेन्सी के जी०एम० प्रोजेक्ट उपस्थित थे।
सर्वप्रथम परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०, मुंगेर द्वारा अवगत कराया गया कि पैकेज 2 के अंतर्गत बनने वाले 29 किलोमीटर फोर लेन सड़क में से अबतक 12.5 कि0मी0 (ढलाई) का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष में कार्य प्रगति पर है।जबकि जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन फोर लेन सड़क से ही शाहकुण्ड मोड़ से भागलपुर बाईपास तक की यात्रा की गई एवं पाया गया कि विभिन्न स्थानों पर एन०एच०ए०आई० द्वारा कार्य किया जा रहा है। परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० एवं एपको के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उक्त पैकेज में कहीं भी भू-अर्जन की समस्या नहीं है। इनके द्वारा जिलाधिकारी अवगत कराया गया कि एन०टी०पी०सी०, कहलगांव से फ्लाई ऐश की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण कार्य के गति में तेजी नहीं आ पा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक, एचएन०ए०आई, मुंगेर को निदेशित किया गया कि फ्लाई ऐश की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। साथ ही फ्लाई ऐश की उपलब्धता के संबंध में कल 20 जनवरी को एन०टी०पी०सी० के वरीय पदाधिकारी के साथ, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव, परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० एवं एन०टी०पी०सी० के वरीय पदाधिकारी के साथ कहलगांव में ही बैठक आयोजित कराने का निदेश दिया गया। परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई० द्वारा अवगत कराया गया कि जून, 2024 तक पैकेज 2 के 29 कि०मी० में ढलाई का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।