भागलपुर: शिक्षा संवाद कर अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर:शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था के लिए इन दिनों लगातार विभिन्न स्कूलों में निर्धारित तिथि के अनुसार शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को इंटर स्तरीय विद्यालय खेरैहिया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड में भी विद्यालय में शिक्षा संवाद को लेकर पूरी तैयारी की गई थी। बड़ी संख्या में छात्रों के साथ अभिभावक,पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि और विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

 

इस दौरान शिक्षा संवाद में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे डीसीएलआर अनीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विद्यार्थियों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधा दे रही है। जिसका लाभ उठाकर आप आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा जिंदगी की अमूल्य धरोहर है। जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव और चुनौतियां आएंगी। लेकिन शिक्षा जैसे अमूल्य धरोहर को प्राप्त करने में पीछे नहीं रहे। साथ ही सीएम साइकिल योजना,पोशाक, स्वास्थ्य, छात्रवृत्ति योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से देकर छात्र-छात्राओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी बताया कि आज सरकार छात्रों के बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

- Sponsored Ads-

 

आज के दौर में सरकार छात्रों को इतनी सुविधा, प्रोत्साहन राशि, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित कई तरह की योजनाएं दे रहा है। जिससे कि छात्रों के जीवन में गरीबी बाधा नहीं बन सकती है। छात्र एवं अभिभावक इन सभी योजनाओं के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं और अपने बच्चों को भविष्य को संवार सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा संवाद का उद्देश्य है की शिक्षा व्यवस्था से जुड़े सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी हर गांव-गांव घर-घर तक पहुंचा कर लोगों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान सीओ रवि कुमार,पंचायत के मुखिया अनिल मंडल सहित सैकड़ो अभिभावक एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article