शीतलहरी ठंड में लाचारों के बीच न्यायमूर्ति ने बांटे कंबल
बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक सेवा सदन में शुक्रवार को न्यायमूर्ति डॉक्टर अंशुमन न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय सह निरीक्षी न्यायाधीश मंडल मुंगेर ने गरीब निर्धन,लाचार व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया. कार्यक्रम के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रजेश कुमार ने न्यायमूर्ति को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश्वर मनोहर ने जिला जज को गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कर रहे थे उद्घोषक अधिवक्ता समिष कुमार वर्मा ने किया.
इस अवसर पर मुर्गियाचक के किन्नर फर्कउद्दीन,मोहम्मद रब्बानी, शादीपुर के देवनंदन प्रसाद शाह, पुरानीगंज के अनिल ठाकुर,छोटू कुमार, वासुदेवपुर के सुबोध दास, जुबली वेल के बलराम, गुलजार पोखर के सुनीता देवी, शिवरानी कुमारी विकास कुमार सहित लगभग 150 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.
मौके पर न्यायमूर्ति ने कहा कि विषम परिस्थिति में लोगों का मदद करना चाहिए. यदि हम सक्षम है तो अपने आसपास कमजोर गरीब एवं लाचार लोगों को मदद प्रदान करना चाहिए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कर्तव्य है कि समाज के वंचित, कमजोर,लाचार लोगों को सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ उन्हें मदद प्रदान करें. इसके बाद विधिक सेवा सदन के प्रांगण में वृक्ष रोपण किया गया.
इस अवसर पर किन्नर फखरुद्दीन ने शीतलहरी ठंड में कंबल मिलने से खुशी व्यक्त किया. मौके पर न्यायाधीशों के अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, कमल किशोर प्रसाद,अशोक कुमार, शिव शंकर बनर्जी, पीएलवी निरंजन कुमार, मोहम्मद जिलानी,मनोज कुमार राजेश कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.