मधेपुरा: कोचिंग पढ़ने जा रहे 15 वर्षीय आशीष कुमार नामक छात्र का हुआ अपहरण,लग्जरी कार पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस.
:एसपी राजेश कुमार ने कहा हमारी पूरी टीम लगी हुई है बहुत जल्द अपहृत छात्र को कर लिया जाएगा बरामद:
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में कोचिंग पढ़ने जा रहे 15 वर्षीय आशीष कुमार नामक छात्र का हुआ अपहरण,अज्ञात लग्जरी कार पर सवार अपराधियों ने दी सनसनीखेज वारदात को अंजाम. बता दें कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बिहारीगंज/ मुरलीगंज एसएच 91 मुख्य सड़क पर रतनपट्टी गांव के समीप अपराधियों ने दी घटना को अंजाम. वहीं इस मामले को लेकर अपहृत छात्र आशीष के परिजनों ने मुरलीगंज थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. बताया जा रहा है कि परिजनों के मोवाइल फोन पर 30 लाख की डिमांड किया जा रहा है . फिलहाल परिजन काफी दहशत में हैं कैमरे पर कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझ पा रहे हैं
तो वहीं मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए खुद मुरलीगंज थाना पहुंच कर परिजन से मुलाकात भी की है और छात्र की स कुशल बरामदगी का भरोसा भी दिया है .दरअसल मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के रतनपट्टी गांव निवासी भगवान साह के 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार अपने साथियों के साथ कोचिंग जा रहा था कि रास्ते में बिहारीगंज/ मुरलीगंज एसएच 91 स्थित रतनपट्टी गांव के समीप लग्जरी कार पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.वहीं प्रत्यक्षदर्शी छात्र की माने तो ब्राउन रंग की कार पर बैठा कर आशीष को लेकर अपराधी फरार हो गए.
हालांकि बहरहाल इस मामले में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार तत्काल कैमरे पर कुछ बोले बिना हीं कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं, एसपी ने बताया कि हमारी पूरी टीम लगी हुई है बहुत जल्द मामले का खुलासा कर अपहृत छात्र को स कुशल बरामद कर लिया जाएगा.
Comments are closed.