सारण: रामबाग संकट मोचन घंटी बाबा हनुमान मंदिर में श्रीराम की 25 फूट मूर्ति का आज होगी प्राणप्रतिष्ठा
*महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा श्री राम की भव्य प्रतिमा की पूजा अर्चना व उद्घाटन करेंगे।*
तरैया
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क प्रखंड के रामबाग में स्थित श्री संकट मोचन घंटी बाबा हनुमान मंदिर के दरबार में भगवान श्री राम की 25 फीट की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है।रामबाग मंदिर निर्माण कमिटी के संयोजक भाजपा नेता संजय सिंह व देवकुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर में स्थापित मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी निर्धारित है।उक्त तिथि को ही तरैया के रामबाग में स्थित संकट मोचन घंटी बाबा के परिसर में 26 फीट के श्रीराम की मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा व पूजन किया जाएगा।भाजपा नेता संजय सिंह व देवकुमार सिंह ने बताया कि रामबाग में ग्रामीणों के सहयोग से 51फीट ऊंची संकट मोचन घंटी बाबा हनुमान मंदिर में 25 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। मूर्ति के ऊपर चार फीट का छतरी लगाया गया है।संकट मोचन हनुमान मंदिर के आगे श्रीराम की 25 फूट मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा व पूजन को लेकर मंदिर परिसर की साफ सफाई,रंग रोगन सहित सभी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बता दे कि हनुमान मंदिर 28 वर्ष पूर्व ग्रामीण ठाकुर संजय सिंह, त्रिभुवन सिंह और सीताराम सिंह ने उक्त स्थल पर हनुमान मंदिर निर्माण का शुभारंभ किया था, किंतु मंदिर नहीं बन सका।ग्रामीणों का मानना है कि तरैया मशरख एसएच 73 मुख्य सड़क पर पहले उक्त स्थल पर बहुत ज्यादा सड़क दुर्घटना होती थी।जब से इस मंदिर का शिलान्यास हुआ उस समय से आज तक कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुआ है।स्थापना के 25 वर्षों बाद भी मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण देव कुमार सिंह ने अपने मन में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण करने का ठान लिया और मंदिर का निर्माण कार्य होने लगा।स्वपन्न से प्रेरित होकर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवकुमार सिंह ने बताया कि 27 वर्षों से मंदिर निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा था।25 वर्ष बाद भी जब मंदिर निर्माण नही हुआ तो मुझे बार-बार सपने में घंटी दिखाई देता था।जब भी मैं इस रास्ते से गुजरता था तो मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण करने की मुझे भावना जागृत होती थी।अपने स्वप्न से प्रेरित होकर मैं 13 अप्रैल 2018 को मंदिर परिसर का साफ सफाई करना शुरू किया तो मंदिर परिसर में मुझे 100 वर्ष पुराना एक ताम्र पत्र मिला जिस पर घंटी बाबा लिखा हुआ था।फिर उस ताम्र पत्र को मैंने मंदिर के बगल में स्थित एक पीपल के पेड़ के खोखले में डालकर मंगत मांगा की अगर शीघ्र मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा तो मैं उस पीपल के पेड़ में घंटी बांधूगा।मेरा मन्नत पूरा हो गया और ग्रामीणों का सहयोग भरपूर मिलने लगा। फिर मैं उस पीपल के पेड़ में एक पीतल का बड़ा घंटी बांध दिया। तब से इस जगह का नाम घंटी बाबा हो गया और संकट मोचन हनुमान मंदिर का नया नाम संकट मोचन घंटी बाबा हनुमान मंदिर हो गया।
*प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का किया जाता है आयोजन*
संकट मोचन घंटी बाबा हनुमान मंदिर के परिसर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को किसी ने किसी श्रद्धालु के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। प्रसाद के रूप में शनिवार को खिचड़ी और मंगलवार को हलवा वितरण किया जाता है।मुख्य सड़क से आने जाने वाले लोग सहित ग्रामीण प्रसाद ग्रहण करते है।
*अब नही होता इस सड़क पर कोई सड़क दुर्घटना*
भाजपा नेता संजय सिंह, देवकुमार सिंह,समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह,राजू सिंह,श्रीकांत सिंह और मंदिर के पुजारी मुन्ना बाबा सहित और ग्रामीणों ने बताया कि जब से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ उस समय से तरैया मशरक एसएच 73 मुख्य सड़क रामबाग में अब तक कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुआ है। एसएच 73 मुख्य सड़क से आवागमन करने वाले लोग इस घंटी बाबा संकट मोचन हनुमान मंदिर के आगे शीश नवाते एवं मंदिर की प्रशंसा करते है।
*मन्नत पूर्ण होने पर लोग बांधते है पीतल की घंटी*
संकट मोचन घंटी बाबा हनुमान मंदिर में श्रद्धालु आकार पूजा अर्चना करते है और जो मन्नत मांगते है वह मन्नत पूर्ण होने पर श्रद्धालु मंदिर परिसर के बगल में स्थित पीपल के पेड़ में पीतल के घंटी बांधते है।मंदिर के पुजारी मुन्ना बाबा प्रत्येक दिन सुबह शाम पूजा अर्चना करते है।
Comments are closed.