मुंगेर:पलक फाउंडेशन असरगंज के तत्वावधान में सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असरगंज में 54 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
-पलक फाउंडेशन असरगंज के तत्वावधान में सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन
-भूमि अप समाहर्ता तारापुर , बीपीआरओ असरगंज फाउंडेशन के सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने भी रक्तदान किया

मुंगेर/असरगंज। क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर पलक फाउंडेशन असरगंज के तत्वावधान में हाथी नाथ नाटय कला परिषद ‌ प्रांगण मंगलवार को सातवीं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एवं पलक के तेलिय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया ।

 

फोटो -(2) रक्तदान शिविर को संबोधित करते विधायक राजीव कुमार सिंह
फोटो -(2) रक्तदान शिविर को संबोधित करते विधायक राजीव कुमार सिंह

शिविर का उद्घाटन विधायक राजीव कुमार सिंह, डीसीएलआर दिलीप कुमार, मुख्य पार्षद लूसी कुमारी कार्यपालक अधिकारी रूपा कुमारी बीपीआरओ अमित कुमार स्वामी सुबोधानंद जी महाराज, पूर्व मुखिया डॉक्टर राकेश के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत 54 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान दिया ।जिसमें कई युवाओं एवं युवतियों और अधिकारी शामिल थे । मौके पर अपने संबोधन में विधायक राजीव सिंह ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए पलक फाउंडेशन के सचिव एवं पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार एवं कमेटी के सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं विधानसभा में भी जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजन करने और युवक- युवतियों को जागरूक करने की बात कही । इस मौके पर डीसीएलआर, कार्यपालक पदाधिकारी, स्वामी सुबोधानंद जी महाराज सहित अन्य अतिथियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए पलक फाउंडेशन एवं रक्त वीरों को धन्यवाद दिया। डॉ राकेश ने कहा कि फाउंडेशन रक्तदाता द्वारा किए गए रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों की जान बचा रही है । उन्होंने फाउंडेशन के द्वारा नगर पंचायत को जल्द ही निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डोली कुमारी एवं श्रीकांत कुमार ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत 54 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया । जिनमें डीसीएलआर तारापुर, बीपीआरओ असरगंज सचिव डॉ राकेश कुमार कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, श्रीकांत कुमार सहित अन्य रक्तदाता शामिल थे।

 

- Sponsored Ads-

फोटो-(1) असरगंज में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते विधायक सहित अन्य अतिथि
 असरगंज में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते विधायक सहित अन्य अतिथि

रक्तसंग्रह के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर से सीनियर लैब टेक्नीशियन केशव कुमार सिंह, जी एन एम पूनम कुमारी एल्टी स्टूडेंट निवितक राणा, मधु कुमारी, महेंद्र मंडल एलटी छात्रा आरती कुमारी ,राधा कुमारी सहित सहायक महेंद्र मंडल, निर्मल कुमार शामिल थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव दास, देव पांडे ,अमित कुमार ,रवि गुप्ता ,अभिषेक कुमार, पंकज कुमार ,सुमन कुमार सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य ने सक्रिय भूमिका निभाई ।कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राचार्य वासुदेव प्रसाद साहा, अर्जुन प्रसाद साहा, कोकाय प्रसाद साहा, श्रवण कुमार मुखिया कासिम राजा पैक्स अध्यक्ष जयकिशोर यादव, समाजसेवी सुधांशु सिंह, मनीष यादव सहीत कई गण्यमन लोग शामिल थे

- Sponsored Ads-

Share This Article