# मढ़ौरा में राजकीय समारोह में एसडीओ ने फहराया तिरंगा व ली परेड की सलामी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मढौरा में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में उनके प्रधानों ने परंपरागत हर्षोल्लाह के साथ तिरंगा फहराया। इस दौरान मुख्य राजकीय समारोह थाना खेल मैदान में आयोजित किया गया । जहां मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विभिन्न परेड टुकड़ियों का डीएसपी नरेश पासवान के साथ निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा कई मनमोहक और संदेश देने वाली झांकियां प्रस्तुत की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए मढौरा एसडीओ ने सरकार की लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ-साथ देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन किया। इस मौके पर ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत पर मनमोहन भाव नित्य प्रस्तुत किया गया। जिसे दर्शकों ने काफी साराहा।
किसने कहा लहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के मौके पर थाना खेल मैदान में आयोजित राजकीय समारोह तथा अनुमंडल कार्यालय पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रेरणा सिंह डीएसपी कार्यालय पर डीएसपी नरेश पासवान, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख गायत्री देवी, नगर पंचायत कार्यालय पर मुख्य पार्षद रूबी सिंह, अंबेडकर पार्क में पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव, शहीद स्मारक पर लालबाबू गिरी, रेफरल अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कृष्णचंद्र, पटेल स्मारक पर गामा सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीपी आलोक और मीडिया सेंटर पर वरीय पत्रकार सच्चिदानंद ओझा, तेजपुरवा बाजार पर मनोज गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी इसके अलावा विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में उसके प्रधानों ने झंडोतोलन किया।
,,,,,,,,,
मढौरा में गणतंत्र दिवस के मौके पर दो राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ 22 लोगो को किया गया सम्मानित
मढौरा। गणतंत्र दिवस के मौके पर मढौरा थाना खेल मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मढौरा के करीब 22 लोगों को एसडीओ द्वारा सम्मानित किया गया ।
जिसमें 67 वी नेशनल फुटबॉल बालक अंडर 14 विजेता टीम की तरफ से गोल्ड मेडल जीतने वाले मढौरा के विक्रमपुर निवासी साहिल कुमार जबकि 67वीं नेशनल हैंडबॉल बालिका अंदर 19 में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मसरख की दीपशिखा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा मढौरा बीडीओ सुधीर कुमार, तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, मढौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन, तरैया के आपूर्ति निरीक्षक काजल दिनेश तिवारी, आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष तरैया, मनीष कुमार सब इंस्पेक्टर मशरक, डॉक्टर रजनीश सिंह, व्याख्याता राजकीय पॉलिटेक्निक मढ़ौरा, शैल्वी एएनएम स्कूल मढौरा, तरुण कुमार सीओ मढ़ौरा, विवेक रंजन प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा मढौरा, सच्चिदानंद ओझा पत्रकार, अभिमन्यु कुमार पर्यवेक्षक नगर पंचायत मढौरा, आकाश कुमार, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय मढौरा, धर्मेंद्र कुमार और प्रदीप कुमार अंगरक्षक अनुमंडल पदाधिकारी मढौरा, रितु पांडे, इंद्रावती देवी , जीविका और पिंकी देवी तथा गुंजा देवी सफाई कर्मी नगर पंचायत मढौरा का नाम अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
,,,,,,,,,,,,,
परेड में टीपीएस और झांकी में नगर पंचायत ने जीत हासिल किया
मरोड़ा में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई मनोरम झांकियां प्रस्तुत करेगी की गई जिसमें प्रथम स्थान नगर पंचायत की झांकी को जबकि पीरियड में ट्रिडेंट पब्लिक स्कूल की टोकरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ इसके अलावा परेड में दूसरे स्थान पर कन्या मध्य विद्यालय मढौरा और तीसरे स्थान पर हाई स्कूल शिल्हौरी स्काउट गाइड की टुकड़ी रही जबकि झांकी में दूसरे स्थान पर एएनएम स्कूल मढौरा और तीसरे स्थान पर शिवम जन कल्याण समिति की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
,,,,,,,,,,,,,
Comments are closed.