वाराणसी: मानसरोवर घाट पर सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: । सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था सत्य सनातन सेवा संस्थान ट्रस्ट एंड एनजीओ के तत्वावधान में रविवार को मानसरोवर घाट पर वाराणसी नगर निगम के 108 सफाई कर्मचारियो को साड़ी, धोती वितरण एवं पाद पूजा का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड ने बताया कि सत्य सनातन सेवा संस्थान ट्रस्ट एण्ड एन जी ओ के संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वामी मुक्तानंद सरस्वती जी महाराज के नेतृत्व मे दक्षिण भारत से पधारे विशिष्ट अतिथि फिल्म प्रोड्यूसर एवं म्यूज़िक कम्पोजर वी आर स्वामिनाथन राजेश,समाजसेविका पी यू शान्ति,श्री केदारेश्वर मन्दिर के अर्चक नारायण शास्त्री,समाजसेवी सचिन मेहरोत्रा ने
नगर निगम के 54 पुरुष कर्मचारी एवं 54 महिला कर्मचारियो के पांव पखारकर सभी का सम्मान किया।तत्पश्चात सभी सफाई कर्मचारियो के लिए आयोजित भव्य भण्डारा मे सफाईकर्मियों के साथ साधु सन्यासीयो ने भी प्रसाद ग्रहण किया। स्वामी मुक्तानंद सरस्वती जी महाराज ,वी आर स्वामीनाथन राजेश ,नारायण शास्त्री व पी यू शान्ति ने साधु सन्यासीयो सहित सभी सफाईकर्मियों को धोती एवं साड़ी का वितरण किया।कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनावती देवी, स्वामी सुरेशजी,नवीनजी,विशाल जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article