Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

भागलपुर: बिहार राज खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्व अवधान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

156

- sponsored -

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को खेल विभाग, बिहार सरकार ,बिहार राज खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्व अवधान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, सामान्य शाखा प्रभार मिथिलेश प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवलन कर किया गया । मंच का संचालन मोहम्मद नसर आलम के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 60 मीटर, 100 मीटर, शॉट पुट ,जैवलिन थ्रो, व्हीलचेयर रेस इत्यादि की प्रतियोगिता कराई गई।

 

पहली बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होने से दिव्यांग खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 70 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी जो नवगछिया पीरपैंती कहलगांव इत्यादि सुदूर वर्ती इलाके से आकर प्रतियोगिता में भाग लिया। खिलाड़ियों के साथ आए अभिभावक भी काफी खुश दिखे। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र मिलते ही उनके चेहरे पर काफी खुशी एवं गौरव देखने को मिली । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र जिला प्रशासन की ओर से दिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी फरवरी के दूसरे सप्ताह में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता मैं भाग लेंगे जिन्हें जिला खेल कार्यालय भागलपुर के द्वारा भेजा जाएगा।

 

- Sponsored -

आज 4 दिव्यांग श्रेणी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसके परिणाम इस प्रकार रहे। शारीरिक दिव्यांग के शॉट पुट बालक वर्ग में परबती के रितेश कुमार प्रथम, पकड़ा नवगछिया के सूरज कुमार द्वितीय एवं किशन दासपुर कहलगांव के पीयूष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। दृष्टि बाधित दिव्यांग बालक वर्ग के शॉट पुट में गोविंद कुमार प्रथम योगेश कुमार द्वितीय एवं अभिषेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे, वही मानसिक दिव्यांग श्रेणी के शॉट पुट में नाथनगर की ओम राज प्रथम एवं भीखनपुर के स्नेह कुमार द्वितीय स्थान पर है व्हीलचेयर गोला फेक प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ततारपुर के मोहम्मद शाहिद हुसैन प्रथम, नया बाजार के मोहम्मद इरशाद अली द्वितीय एवं नाथनगर के अशोक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट महिला वर्ग में धोधा के रूपन कुमारी प्रथम स्थान सबौर के फूल कुमारी द्वितीय स्थान, नारायणपुर के सुनीता कुमारी तृतीय स्थान पर रही ।

 

जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में बिशहरी स्थान के राजकुमार चौधरी प्रथम ,तिरुपति के सोनू कुमार भगत द्वितीय सबौर के मोहम्मद सनी तृतीय स्थान पर रहे।100 मी शारीरिक दिव्यांग दौड़ में चंपानगर के संजीव रजक प्रथम, नया बाजार के मोहम्मद इरशाद अली द्वितीय एवं खरिक तुलसीपुर के मनोज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 60 मी दृष्टि बाधित दौड़ प्रतियोगिता राजकीय नेत्रहीन विद्यालय के रोशन कुमार प्रथम राजा कुमार द्वितीय एवं गोविंद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में जानीडीह के आदित्य प्रिया प्रथम, लोदीपुर के मरियम कुमारी द्वितीय एवं भागलपुर के नमृता टुडू तृतीय स्थान पर रहें।

 

100 मी दौड़ मुख बधिर बालक वर्ग में नवगछिया के जानिसार अख्तर प्रथम, साहिबगंज के पटवारी हांसदा दितीय एवं चंपानगर के अनीश बेसरा तृतीय स्थान पर रहे 100 दौड़ मुक बधिर बालिका वर्ग में चंपानगर के प्रीति लता मुर्मू प्रथम एवं आकृति कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता के सफल संचालन में निर्णायक की भूमिका में श्री नीरज कुमार राजीव लोचन मोहम्मद परवेज आलम कुंदन कुमार जयंतो राज मीनल किशोर सतीश चंद्र आमिर खान राकेश कुमार एसपी कुमार एसपी कुमार इत्यादि थे।

 

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More