समस्तीपुर: जिला परिषद द्वारा बनाई गई यात्री सेड महज एक वर्ष में हुआ खंडहर में तब्दील।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

यात्री सेड का सभी पिलर दीवार से हुआ अलग।यात्री को सेड में रुकना खतरों से खाली नहीं।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों धरल्ले से सड़कारी योजनाओं में महा घोटाला देखने को मिल रहा है।जहां सिर्फ सरकारी योजना के नाम पर पैसे की लूट हो रही है।वही ठेकेदार या जनप्रतिनिधि के द्वारा बनाया गया कोई भी बिल्डिंग,पुल पुलिया,पीसीसी सड़क या नाला महज कुछ ही दिनों में वीना उपयोग किए हीं खंडहर में तब्दील हो जाता है।

- Sponsored Ads-

 

ताजा मामला वारिसनगर प्रखंड के वारिसनगर बाजार से भादोघाट जाने वाली सड़क के किनारे कुछ ही दिनों पहले जिला परिषद मद से बना यात्री सेड खंडहर में तब्दील होते दिख रहा है।

 

जहां निर्माणाधीन सेड के नीचे से मिट्टी का निकलना,पिलर से दीवार का क्रैक होना,पिलर से दीवार का अलग होना,सेड से सीढ़ी का अलग होना,दीवार से टाइल्स का टूटकर गिरना इस चीज को साबित करता है कि भ्रष्टाचार कितनी बढी है।जिसमें यात्री का ठहरना खतरे से खाली नहीं है।जहां योजना बनाकर सरकार के पैसे की निकासी कर बेबुनियादी तरीके से यात्री सेड का निर्माण कराया गया हो।जो आज खंडहर में तब्दील हो गया है।वहीं योजना का बोर्ड भी नही लगाया गया है।

 

जिससे सड़क से गुजरने वाले अधिकारी को योजना का जानकारी मिल सके।इस योजना पर ना तो जिला परिषद अध्यक्ष ध्यान दे रहे हैं और नहीं जिलाधिकारी महोदय,जिसके कारण योजना धरातल पर कम और पेपर के पन्नों पर पूर्ण दिखाई देता है।यही तो सुशासन बाबू की सरकार है।जो कागज की पन्नो में ही सिमट कर रह जाती है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article