भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने इन्टर स्तरीय श्याम सुन्दर विद्या निकेतन भागलपुर भ्रमण क्रम में वर्णित विद्यालय में संचालित इन्टरमीडियएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी वर्णित विद्यालय के विभिन्न वर्ग कक्षों में गये एवं परीक्षा कार्य को देखा। उक्त अवसर पर परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। उक्त अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार भी उपस्थित थे।गुरुवार से शुरू हुए परीक्षा का आयोजन 12. फ़रवरी केवल 04 एवं 11 फरवरी को छोड़कर) तक किया जायेगा। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित होता पाया गया।
उक्त वर्णित परीक्षा का आयोजन गुरुवार 01 से 12 फरवरी तक दो पालियों यथा-09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं 2.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सदर अनुमंडल अंतर्गत 38 परीक्षा केंद्रों, नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्रों एवं कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा-2024 के सुचारु संचालन निमित समेकित रूप से 50 स्टेटिक दंडाधिकारी, 15 गश्तीदल -सह- जोनल दंडाधिकारी एवम 10 उड़नदस्ता दल -सह- सुपर जोनल दंडाधिकारी एवम पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Comments are closed.