बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा के वरिष्ठ राजद नेता आनंद मंडल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर राजद के वरीय नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जानबूझ कर तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश के महागठबंधन से हटने के तुरंत बाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं परिवार के अन्य सदस्यों पर ईडी द्वारा समन जारी करवाकर 10-10 घंटे पूछताछ करवाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
आनंद मंडल ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बिहार में ए-टू-जेड समीकरण को देखकर नीतीश कुमार घबराकर अपनी राजनीतिक पहचान बचाने के लिए पुन: भाजपा से जा मिले हैं। उन्होंने कहा कि राजद के सभी नेता तेजस्वी यादव के साथ हैं और हर मुश्किल परिस्थिति में उनके साथ रहेंगे। इस मौके पर दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।