*मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरे अफ़सर
* समय पर नहीं पहुँच रहे अफ़सर
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)अफसरों की कार्यशैली को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद रात्रि गश्त पर निकल चुके हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत जेडीए और जिला कलेक्ट्रेट के दफ्तरों में औचक निरीक्षण कर चुके हैं।
देरी से दफ्तर पहुंचने वाले आईएएस और आरएएस अफसरों के खिलाफ एक्शन भी हुआ लेकिन इसके बावजूद भी अफसरों और कर्मचारियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया है। शुक्रवार को प्रशासनिक सुधार विभाग (एआरडी) की टीम ने नगर निगम के जोन कार्यालय, एक सरकारी अस्पताल और एक डिस्पेंसरी सहित कुछ अन्य ऑफिस में औचक निरीक्षण किया। सभी जगह अफसर और कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे। कई कार्यालयों के बाहर तो पौने 10 बजे तक ताले लगे हुए मिले।
भजनलाल सरकारपिछले दिनों जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में देरी से ऑफिस आने वाली एक आईएएस और दो आरएएस अफसरों को राज्य सरकार ने एपीओ कर दिया था।
मुख्य सचिव सुधांश पंत के निरीक्षण के दौरान ये तीनों अफसर ऑफिस में नहीं मिले थे और उनके ऑफिस की टेबलों पर फाइलों के ढेर लगे थे। मुख्य सचिव पंत के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने जेडीए सचिव नलिनी कठोतिया, अतिरिक्त आयुक्त आनंदीलाल वैष्णव और उपायुक्त प्रवीण कुमार को एपीओ कर दिया है। अब एक बार फिर कई दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले हैं। ऐसे में लोगों के जहन में यही सवाल है कि गैरहाजिर मिलने वाले अफसरों के खिलाफ सरकार अब क्या एक्शन लेने वाली है।
-*निरीक्षण के दौरान ऑफिस के गेट पर लगे थे ताले
प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने नगर निगम जयपुर के किशनपोल जोन ऑफिस, गणगौरी बाजार स्थित सरकारी हॉस्पिटल और रामगंज स्थित डिस्पेंसरी पर जाकर औचक निरीक्षण करके कर्मचारियों-अधिकारियों की उपस्थिति देखी। नगर निगम के किशनपोल जोन में तो हालात बहुत खराब मिले। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर एआरडी की टीम निगम के जोन कार्यालय में पहुंची, तब तक आधे से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी दफ्तर ही नहीं पहुंचे थे। कुछ कर्मचारियों-अधिकारियों के चैंबर पर ताले लगे हुए मिले। जोन की डिप्टी कमिश्नर पूजा मीणा खुद समय पर नहीं पहुंची थी।
इसके अलावा एक्सईएन सहित अन्य अफसर भी मौके पर नहीं पहुंचे थे।
*कई अधिकारी कर्मचारी मिले गायब
गणगौरी बाजार स्थित सरकारी हॉस्पिटल और रामगंज स्थित डिस्पेंसरी का भी दौरा किया, जहां उन्हें कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति संतोषजनक मिली।
दो दिन पहले बुधवार को भी एआरडी की टीम ने नगर निगम के सिविल लाइन जोन, कांवटिया हॉस्पिटल, विद्याधर नगर स्थित आरटीओ ऑफिस, पीएचईडी के ऑफिसों का औचक निरीक्षण किया था। यहां भी टीम को 394 अराजपत्रित में से 49 कर्मचारी, 110 में से 11 राजपत्रित अधिकारी गैरहाजिर मिले थे।
Comments are closed.