सारण: दरवाजा का ताला तोड़कर नगदी 40 हजार तथा लाखों रुपए कि गहना चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: एकमा। इस संबंध में स्थानीय थाना के परसा रोड स्थित स्वर्गीय सिद्धेश्वर मिश्रा के पुत्र संजय मिश्रा ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है । जिसमें कहा है कि हम सभी परिवार के सदस्य अपने पैतृक गांव मानिकपुर अपने चचेरे भाई के श्राद्ध कर्म में गए हुए थे । जब सुबह मेरा पुत्र आदर्श कुमार एकमा घर पर आया तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है ।

 

जिसकी सूचना मुझे एवं थाना पुलिस को दिया जब हमने भी आकर देखा तो घर का सारी सामान तितिर बितर पड़ा हुआ था । जब हम अलमीरा देखा तो उसमें से नगदी 40 हजार रुपए के साथ सोने का 15 थान गहना एवं चांदी का दास्तान 10 थान गहना कि चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है ।

 

 

Share This Article