– जाम के कारण बाजार करने आये ग्राहकों के साथ यात्रियों को हुई परेशानी
बिहार न्यूज़ लाईव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर :अकबरनगर में प्रतिदिन लग रहे घंटों जाम से राहगीरों और नगरवासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को दोपहर से देर रात तक रुक-रुककर करीब चार घंटे जाम लगता रहा। इस दौरान अकबरनगर-भागलपुर व सुल्तानगंज नेशनल हाईवे पर करीब तीन-तीन किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।
जिसके कारण यात्रियों के साथ साथ खरीदारी करने पहुंचे बाजार लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ा। सड़क वनवे होने के कारण प्रतिदिन लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ रहा है। जाम का मुख्य कारण फुलवरिया से महेशी तक सड़क निर्माण कम्पनी एमजीसीपीएल ने एक तरफ सड़क बना कर छोड़ दिया है। जिससे रास्ता वनवे हो गया है। हालांकि गाड़ियों को बाईपास से कन्वर्ट किया गया है। लेकिन कुछ वाहन जबर्दस्ती नगर में प्रवेश कर जाम की समस्या उत्पन्न कर देते है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
इलाके के ग्रामीण नवीन, सूरज, नीतीश, मनोज, राहुल, चन्दन आदि ने बताया कि मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति होने पर छोटे बड़े वाहन आगे निकलने की कोशिश करते हैं। इसके चलते सड़क पर वाहनों की दो-दो लाइन लग जाती है और सड़क पूरी तरह ब्लॉक हो जाता है। स्थानीय लोगों व चालकों द्वारा ही जाम हटाया जाता है। मंगलवार को भी जाम में स्कूली बसे सहित एम्बुलेंस गाड़ी फंसी रही है।
बताया कि वनवे रास्ता होने से सप्ताह में चार दिन अकबरनगर में जाम लगा रहता है। इससे स्कूली वाहन समय से नहीं पहुंच पाते हैं। यदि स्टेशन चौक, मुख्य चौक और सड़क निर्माण स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात होकर वाहनों को कतारबद्ध करवाते तो धीरे-धीरे वाहन निकल जाते और जाम से मुक्ति मिल जाती।
फोटो : अकबरनगर में जाम में फसी एम्बुलेंस
Comments are closed.