भागलपुर: डीएम ने जन शिकायत से संबंधित आवेदन लंबित है, को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अविलम्ब अंतिम रूप से निष्पादित करने का दिया निदेश ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न कार्यालयों में जनता दरबार, सी.एम. डैसबोर्ड, सी.पी. ग्राम, अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

 

समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज कार्यालय, भूमि, सुधार उप समाहर्त्ता सदर कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय नवगछिया, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय कहलगांव, पुलिस अधीक्षक कार्यालय नवगछिया, नगर निगम, भागलपुर सामान्य शाखा, आपदा प्रबंधन कार्यालय, विधुत कार्यालय, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. कार्यालय, डी.पी.ओ. मनरेगा । जिला भू-अर्जन कार्यालय, श्रम अधीक्षक कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय, निदेशक डी.आर.डी.ए. कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय आदि में जनता दरबार, सी.एम. डैसबोर्ड, सी.पी. ग्राम से प्राप्त आवेदन लंबित पाये गये हैं। तदनुसार उक्त वर्णित सहित अन्य शेष कार्यालयों को जहां विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जन शिकायत से संबंधित आवेदन लंबित है, को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अविलम्ब अंतिम रूप से निष्पादित करने का निदेश दिया है।

- Sponsored Ads-

 

वैसे कार्यालय जहां विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायत संबंधि मामलें 15 या 15 से कम संख्या में है, उन कार्यालयों को गुरूवार तक आवेदन को अंतिम रूप से निष्पादित करना अनिवार्य होगा। 15 से अधिक संख्या में लम्बित जन शिकायत से संबंधित कार्यालयों को आगामी 02 से 03 दिनों में आवेदनों को अंतिम रूप से निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।

 

निदेश अनुपालन में शिथिलता को,लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा एवं तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बैठक का आयोजन विडियोंकान्फ्रेसिंग के माध्य से किया गया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article