बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,लोकसभा के अध्यक्षओम बिड़ला और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।
उन्होंने सभी नेताओं को राजस्थान के वर्तमान हालातो को लेकर चर्चा की। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान से राज्यसभा से किसको उम्मीदवार बनाया जाए इसको लेकर प्रारंभिक चर्चा भी की गई है ऐसी भी बात सामने आ रही है।फिलहाल तय नहीं हो पाया है कि राजस्थान से किस नेता को राज्यसभा का उम्मीदवार भाजपा बनाएगी। 8 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी और 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
*मुख्यमंत्री शर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शर्मा ने श्री गोयल से मुलाकात के दौरान प्रदेश में औद्योगिक विकास से जुड़ी संभावनाओं के बारे में चर्चा की।
रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय अंतरिम बजट में राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विकास, आधुनिकीकरण, रेलवे लाइन दोहरीकरण, आरओबी, आरयूबी सहित विभिन्न कार्यों के लिए पिछले बजट की तुलना में करीब साढ़े बारह प्रतिशत बढोतरी करते हुए 9714 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए उनका आभार प्रकट किया।