बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: बनियापुर (सारण) प्रखंड के श्री कृष्ण मेमोरियल सभा कक्ष मे बनियापुर बी डी सी की बैठक आगामी लोक सभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने के पूर्व आयोजित कर ली गयी,बीडीसी की इस सामान्य बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने किया जहा सभी समिति सदस्य ,मखिया तथा सभी विभागीय पदाधिकारियो की उपस्थिति मे पूर्व की बैठक की समीक्षा के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर द्वारा एक एक योजनाओ से संबंधित पदाधिकारियो से सदन मे जन प्रतिनिधियों के प्रश्न पर फीडबैक लिय गया।
जहा सदस्यों द्वारा विद्यालय निरीक्षण,जन आपूर्ति विभाग मे अनियमितता,विद्युत् विभाग की आक्रमण्यता, पी एच डी, सहित सभी विभाग मे सुधार की आवश्यकता पर बल दिया,आँगनबाड़ी मे अनियमितता की चर्चा,वही सीडीपीओ द्वारा,गैस एजेंसी का चुनाव बनियापुर से न कर जलालपुर कर लिया गया ,जो गलत हुआ है,वही मरीजों के आने जाने मे हो रही दिक्क़त को लेकर बनियापुर थाना से अस्पताल तक सड़क निर्माण पर सदन मे प्रस्ताव लाया गया,चिकित्सा पदाधिकारी एम एम जाफरी द्वारा 10 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक आयोजित फैलेरिया कार्यक्रम से सदन को अवगत कराया।
मुखिया अरुण दास द्वारा प्रशासनिक उदासीनता सहित पंचायत मे विद्यालय खोलने की चर्चा किया,वही कई सदस्यों ने अपनी बात सदन मे रखे जहा कई अन्य प्रस्ताव आए,जहा मौके पर बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहाजितपुर थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार उप प्रमुख दिवाकर कुमार तिवारी बी ई ओ रामनाथ बैठा,बी ई ओ रामेश्वर यादव,बीडीसी नितीश कुशवाहा उत्तम कुमार राजकुमार राम मनिभूषण दुबे भगमनी देवी परमशीला देवी जुलेखा प्रवीण बेवी खातून गायत्री देवी भैरव पाण्डेय अशोक गुप्ता अनिल शर्मा दिलीप राय् सहित सभी सदस्य शामिल थे।
Comments are closed.