बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क दिघवारा नगर।अखिल भारतीय रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ शुक्रवार को जयगोविंद उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान पर हुआ।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच टाउन फुटबॉल क्लब पूर्णिया तथा नेपाल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।
जिसमे पूर्णिया की टीम ने नेपाल की टीम को 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।खेल आरम्भ होने के पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन जनसुराज के विधान पार्षद आफाक अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।रोमांचक मुकाबले में खेल के पहले हाफ के ग्यारहवे मिनट में नेपाल टीम के खिलाड़ी सुदीप ने प्रथम गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलवाई।
वही मैच के चौतीसवें मिनट में पूर्णिया टीम के शुभांकर बर्मन ने विपक्षी टीम पर गोल दागकर मुकाबला बराबरी पर कर दिया।खेल के अंतिम मिनट तक दोनों टीम 1-1से बराबरी पर रही।जिसके बाद ट्राइ ब्रेकर के सहारे मैच का परिणाम निकला।जिसमे पूर्णिया की टीम ने नेपाल की टीम को 5-4 से करारी शिकस्त दी।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज गाजीपुर और धनबाद के बीच आज खेला जाएगा।मौके पर मुख्य रूप से जनसुराज के जिला सभापति अशोक सिंह,जनसुराज के जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह,डॉ जेड अहमद,अनुमंडल अध्यक्ष कुमार शिवम,तनुज सौरभ,पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान,पूर्व मुखिया सुधीर सिंह,नवनीत कुमार यादव,शब्बीर हुसैन आदि मौजुद थे।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सुरजीत कुमार सोनू,प्रो कन्हैया सिंह,आलोक दुबे,मनोज सिंह,मनजीत सिंह,सुनील सिंह,रंजन दुबे,शिवकुमार सिंह आदि का सहयोग मिल रहा है।
Comments are closed.