बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क दिघवारा नगर।रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में संपन्न हुआ।मैच एक्वा फुटबॉल क्लब धनबाद व मोहम्मदपुर फुटबॉल क्लब गाजीपुर के बीच खेला गया, जिसमें गाजीपुर की टीम ने धनबाद को 3- 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां रविवार को गाजीपुर की टक्कर पूर्णिया की टीम से होगी।
इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन जिला जनसुराज के जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता,सभापति अशोक सिंह,ललित तिवारी, नगनारायण सिंह कुशवाहा,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र राय,पूर्व प्रखंड प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान,वार्ड पार्षद मुनेश्वर चौधरी,अजय राय,विजय चौरसिया व हरेंद्र पासवान सरीखे अतिथियों ने एक साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल के लिए खूब संघर्ष किया।मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी।
खेल के दूसरे हाफ में मैच पर गाजीपुर का पूरी तरह से दबदबा रहा और गाजीपुर के कप्तान गोगबा के दूसरे हाफ के 16 वें और 26 वें मिनट में अपनी टीम के लिए दो गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 2- 0 कर दिया.इसी बीच गाजीपुर के पापुआ ने एक गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 3- 0 कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।मैच में बेस्ट 22 का पुरस्कार धनबाद के रोहन कश्यप को दिया गया।
मैच के दौरान जनसुराज के जिला सभापति अशोक सिंह,रंगकर्मी महेश स्वर्णकार,पूर्व मुखिया सुधीर सिंह,टुनटुन सिंह,मनिंद्र सिंह,अमन सिंह,सोहन सिंह,रमेश वैश्य,जीतू सिंह,अमिता सहनी,शैलेंद्र सिंह,प्रो.शशि सिंह,मुन्ना ठाकुर,प्रो.आलोक सिंह,प्रो.उमेश सिंह,बिजली सिंह,तनुज सौरभ आदि मौजूद थे।टूर्नामेंट के दूसरे मैच में प्रो.सुनील सिंह,प्रो. डॉ.सुरजीत कुमार सिंह सोनू,प्रो. कन्हैया सिंह,आलोक दूबे,मनोज सिंह,मंजीत सिंह,रंजन दूबे, व शिवकुमार सिंह सरीखे लोगों ने सराहनीय सहयोग दिया।मैच में निर्णायक की भूमिका कुमार,जफरुल्लाह खान,उमेश कुमार,अमर व अमरजीत कुमार ने निभाया।
Comments are closed.