भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र अन्तर्गत जाम की समस्या से निपटने हेतु आवश्यक उपायों के संबंध में विचार विमर्श हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
सम्यक विचारोपरांत जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयास क्रम में जीरो माईल में अविलम्ब स्थाई बस पड़ाव प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर भागलपुर को दिया गया। बस पड़ाव पर शौचालय, पेय जल, मार्किंग करने, बैरियर लगाने एवं सुरक्षा हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश भी दिया गया है।
शहर में बढ़ते प्रदूषन पर लगाम लगाने हेतु किए जा रहे प्रयास क्रम में शहर में ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य वाहन बिना ढ़के बालू, गिट्टी एवं निर्माण सामग्री का ढुलाई नही करेंगे, जनहित में उक्त निर्देश का अनुपालन अनिवार्य,अपेक्षित होगा, उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दण्ड अध्यारोपण की कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही संरचना निर्माण कार्य के दौरान भी प्रदूषण निरोधी मानकों का पालन अनिवार्य होगा।बैठक में निर्देश दिया गया शहर वानिकी अन्तर्गत शहर के चिन्हित क्षेत्रों में पौधा रोपण हेतु भी आवश्यक कार्रवाई की जाए।