बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: सहाजीतपुर
बनियापुर राम जानकी मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की 4 मूर्तियां चोरी ली हैं। घटना की जानकारी मंगलवार की अहले सुबह मिलते ही पुरे गाँव में तहलका मच गया। मूर्ति चोरी की घटना जिसने भी सुनी व मंदिर परिसर के तरफ दौड़ पड़े देखते ही देखते मंदिर परिसर में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मंगलवार को अमंगलकारी इस सूचना से लोग हथ प्रभ थे। बताया जाता है की मंदिर की गर्व गृह में अष्टधातु की भगवान श्री राम की माता सीता की तथा लक्ष्मण लाल के साथ भगवान श्री कृष्ण मूर्ति भी गायब थी। मूर्ति की कीमत पुजारी ने दो करोड़ रुपया बताया हैं। इस मामले में पुजारी के बयान पर एक प्रथमिकी दर्ज कराई गई है। पुजारी ने बताया हैं।
पुजा अर्चना के बाद वह सोमवार की रात मंदिर में ताला लगाकर पास के कमरे में सोने चल गया था। मंगलवार की सुबह जब वह पुजा अर्चना हेतु मंदिर के तरफ गया तब ताला टूटा हुआ था। मंदिर से अष्टधातुकी 18 इंच की तीन मूर्तिया तथा भगवान श्री कृष्ण की 6 इंच की अस्थापित मूर्तिया गायब थी। आस पास के लोगो ने बताया की चार दिवारी के नजदीक बालू रखा था जिसके सहारे चोर मंदिर में प्रवेश कर मूर्तिया अपने साथ लेते गए हैं।
चार दिवारी के नजदीक भगवान के लट, मुकुट एवं वस्त्र गिरा था। इधर घटना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने चोरी की घटना का परताल शुरू कर दिया है मूर्ति चोरी से राम भगतो में काफी नाराजकि देखी जाती है भगतो ने अभिलंब मूर्ति बरामदगी की गुहार अस्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है यह पहली घटना नहीं है एक साल पूर्व भी पैगम्बरपुर से राम जानकी मंदिर से मूर्ति चोरी कि गई थी हलाकी पुलिस ने इसे जल्द ही मूर्ति बरामद कर लिया था
Comments are closed.