सीवान: संसाधनहीन प्रतिभावान बच्चो को साल मुफ्त पढ़ाएगा डॉन बॉस्को हाई स्कूल, प्रतिभावान बच्चो के लिए 25 को होगी बॉस्को विज्डम छात्रवृत्ति परीक्षा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क सीवान। अगर आपके बच्चे मे विशेष प्रतिभा है और आप उसे अच्छे सी बी एस सी स्कूल मे पढ़ाने मे सक्षम नही हो पा रहे तो आपके प्रतिभावान बच्चो को अच्छी शिक्षा देने का जिम्मा डॉन बॉस्को हाईस्कूल वैसाखी सीवान उपलब्ध कराएगा।

 

इसके लिए आपको शहर का प्रतिष्ठित विद्यालय डॉन बॉस्को हाईस्कूल द्वारा पिछले कई सालों की तरह इस वर्ष भी होने वाली बॉस्को विज्डम छात्रवृत्ति परीक्षा मे अपने बच्चे को शामिल कराना होगा। इस वर्ष यह परीक्षा 25 फरवरी रविवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षा बैसाखी स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल में होगी।

- Sponsored Ads-

 

25 फरवरी को 10:30 बजे से शुरू होगी तथा 12:30 बजे तक चलेगी। विद्यालय के निदेशक डॉ के कोशी वैद्यन ने बताया की संसाधन के अभाव मे बहुत प्रतिभावान बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण नही कर पाते है। छात्रवृति योजना उन सभी बच्चों के लिए वरदान है जो काबिलियत होते हुए भी आर्थिक अभाव की वजह से अपने पढ़ने के सपने को पूरा नहीं कर पाते। परीक्षा में पूर्णतः बुद्धिमता एवं तर्क आधारित प्रश्नों को वरीयता रहती है।

 

अभिभावक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन
कोड स्कैन करके कर सकते हैं अथवा किसी अन्य जानकारी हेतु विद्यालय ऑफिस से भी संपर्क कर सकते हैं। छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम तीन श्रेणी में आयेंगे। प्रथम श्रेणी में टॉप 2 छात्र/छात्राओं का ट्यूशन शुल्क एक वर्ष हेतु पूर्णतः माफ रहेगा जबकी दूसरी श्रेणी में 10 छात्र/छात्राओं को प्रवेश शुल्क पर 100% छूट दी जाएगी। तीसरी श्रेणी में 50 छात्र/छात्राओं को प्रवेश शुल्क पर 50% की छूट दी जाएगी।

 

चेयरमैन थोमस कोशी ने बताया की इस वर्ष से प्रधानमंत्री की बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के योजना के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड को भी वरीयता दी जा ररही है। हमारा उद्देश्य है कि सीवान के बच्चो को बड़े शहरों के स्कूलों कि तरह माहौल मिले । खेल कूद के साथ साथ उत्कृष्ट शिक्षा दिया जाए ताकि बच्चे देश के किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे आसानी से सफल हो सके।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article