भागलपुर: डीएम ने बैठक कर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा कर दिए निर्देश।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं,किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। कृषि विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना अर्थात- के.सी.सी. की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह जानकारी दी गई कि उक्त वर्णित से संबंधित लगभग 1250 किसानों का आवेदन अनुमोदन हेतु बैंकों में भेजा गया है। निदेश दिया गया कि संबंधित बैंकों से समन्य स्थापित करते हुए लंबित आवेदनों का अविलम्ब निष्पादन सुनिश्चित करायें साथ ही कृषि समन्यक के माध्यम से कैम्प मोड में पात्र किसानों से उक्त वर्णित योजना हेतु अधिकाधिक आवेदन प्राप्त किया जाय। कृषि यांत्रिकरण समीक्षा के क्रम में उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में असंतोषजनक पाया गया है।

 

तदनुसार उक्त कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। मृदा स्वास्थ्य अद्यतन प्रगति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि अभी तक लगभग 4500 किसानों से संबंधित भूमि की मृदा जॉच की गई है। निदेश दिया गया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम से संबंधित कम से कम दो किसानों के स्वामित्व वाले भूमि की मृदा जॉच बेहतर कृषि कार्य के लिए और अनुकूल होगा इस हेतु अनुमति के लिए सक्षम प्राधिकार को अनुरोध किया जाय। बैठक में जानकारी दी गई कि भूमि अनुपलब्धता के कारण एक ई-किसान भवन निर्माण कार्य अपूर्ण है। निदेश दिया गया कि स्थानीय कृषि सलाहकार,कृषि समन्वयक इस हेतु जमीन चिन्हित करने के पश्चात भूमि उपलब्धता हेतु सक्षम प्राधिकार को अविलम्ब अवगत करायें।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में उपस्थित जिला उद्यान पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि केला, लीची, आम के और अधिक उत्पादन एवं किसानों के व्यवसायिक हित हेतु ठोस कार्य योजना बनायें। उत्पादित वर्णित फसलों के विक्रय हेतु बाजार भी चिन्हित की जाय। तत्संबंधि कार्य योजना अविलम्ब प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया है। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि मनरेगा में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाई जाय, शेष आधार सिडिंग कार्य को अविलम्ब पूर्ण किया जाय। लंबित योजनाओं के भौतिक सत्यापन पश्चात योजना क्रियान्वयन के संबंध में यथाचित निर्णय लिया जाय।

 

समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित लक्ष्य के विरूद्ध 43 चेक डैम में कार्य प्रगति पर है। लक्ष्य के अनुसार शेष चेक डैम में कार्य शुक्रवार तक अनिवार्य रूप से प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। बाल संरक्षण कार्यालय को परवरिश योजना अन्तर्गत अधिकाधिक आवदेन प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, निदेशक डी.आर.डी.ए. सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article