बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: तरैया (सारण)। प्रखंड के नेवारी बाजार स्थित करीब एक सौ वर्ष पुराने श्री हनुमान लाला मंदिर के स्थान पर नए भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया। संत रामजी व्यास समदर्शी के नेतृत्व में पूरे विधि विधान से नए मंदिर का आधारशिला रखा गया।
तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सह भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नेवारी बाजार स्थित पुराने व छोटे बजरंगबली मंदिर के बगल में नए व भव्य मंदिर बनाने का कार्य प्रारम्भ हुआ। भव्य बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण सामग्री यथा गिट्टी, बालू, ईंट, सीमेंट, रड व अन्य सामग्री व नकदी सहयोग स्वरूप देना भी प्रारम्भ कर दिया। मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए लोग ततपर दिख रहे हैं। वैसे संत श्री रामजी व्यास समदर्शी ने लोगों से आह्वान किया की मंदिर निर्माण में सभी लोग सहयोग करें व पुण्य का भागी बनें।
मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उक्त हनुमान मंदिर पर भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था जहां उपस्थित श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के सर्वसम्मति से उक्त स्थल पर श्री हनुमान लला के भव्य मंदिर निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद उक्त स्थल पर नए मंदिर निर्माण के लिए गत 24 जनवरी को ध्वजारोहण कार्य संपन्न हुआ था। मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले गया शर्मा, गजाधर शर्मा व दीनानाथ साह की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।
मौके पर स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव, वकील राय, सुभाष कुमार यादव, एन के नवल, जयनाथ प्रसाद,अनिल साह, कमलदेव शर्मा, देवचंद शर्मा, जगदीश शर्मा, रमेश शर्मा, मेघनाथ राम, लालबाबू राम, शशि सिंह, अजय सिंह, राजू सिंह, उपेंद्र साह, योगेंद्र प्रसाद, रवि कुमार यादव, शैलेश कुमार यादव, संतोष साह, बिट्टू कुमार यादव, रामलाल राय, वीरेंद्र राय, सुदामा शर्मा, बुन्नीलाल राय, सुदाम राय, बिनोद साह, दीनानाथ साह, रामजन्म पाठक, मुक्ति राय, डॉ राजेश, विनायक ठाकुर, सुभाष यादव, सुजीत कुमार, मदन साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.