*अपराध की बड़ी योजना नाकाम*
*भागलपुर पुलिस के द्वारा मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस बरामद तथा 03 तस्कर गिरफ्तार।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को एसपी राज ने प्रेस वार्ता कर बताया अपराध की बड़ी योजना नाकाम की गई। भागलपुर पुलिस के द्वारा मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस बरामद कर 03 तस्कर को गिरफ्तार किया।वरीय पुलिस अधीक्षक को मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार के बारे में गुप्त सूचना मिली।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।उक्त टीम द्वारा मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द मोहल्ले के राजाबाबू निखिल रंजन एवं मणीकांत चौधरी के घर विधिवत् छापामारी की गई। इन तीनो के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया। पूछताछ के क्रम में पता चला की ये तीनों हथियार तस्करी का काम करते हैं। गिरफ्तार व्यक्ति में राजा बाबू, पिता दीपक कुमार रामपुर खुर्द, निखिल रंजन पिता दिनेश प्र० गुप्ता पुरानी सराय,मणीकांत चौधरी पिता उमाकांत चौधरी, कसिया, सभी थाना-मधुसुदनपुर, जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।
वही पुलिस छापेमारी बरामदगी में दो नाली बंदूक-01, एक नाली बंदुक-01,रायफल-01
देशी कट्टा-03,पिस्टल-02 (9एमएम पिस्टल-01) ,बिना बट का एयर गण-01, कारतूस-172
खोखा-03,मोबाईल-03,लोहे का रड-07,पिलास-01, ब्रस-01, फुलथु-01 को जप्त किया।
छापेमारी दल में राज, पुलिस अधीक्षक नगर। अभिनव, परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक , अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर। पु०अ०नि० सफदर अली, थानाध्यक्ष, मधुसुदनपुर थाना।पु०नि० रंजीत कुमार रजक, डी०आई०यू० प्रभारी,पु०अ०नि० आर्दश कुंदन, मधुसूदनपुर थाना।
पु०अ०नि० राकेश कुमार, मधुसुदनपुर थाना , पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू०।
पु०अ०नि० राहुल कुमार, कोतवाली थाना,स०अ०नि० रत्नेश कुमार सिंह, मधुसुदनपुर थाना, परि०पु०अ०नि० धनन्जय कुमार, कोतवाली थाना, सि-बच्चन राम, अभिमन्यू सिंह, रजनीश कुमार सभी डी०आई०यू० , सशस्त्र बल मधुसुदपुर थाना शामिल थे।