वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर में रामचरितमानस नवाहन पारायण ज्ञान महायज्ञ का हुआ भव्य उद्घाटन..
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर में रामचरितमानस नवाहन पारायण ज्ञान महायज्ञ का हुआ भव्य उद्घाटन
*माता श्रृंगार गौरी का एवं नंदी महाराज का दिव्य हुआ श्रृंगार एवं आरती*
*तहखाना का भी हुआ भव्य किया दर्शन*
बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी जितेंद्र आनंद सरस्वती जी महाराज राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति, स्वामी महामंडलेश्वर आशुतोष आनंद जी महाराज, महंत जगदीश दास जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष संकट मोचन दिल्ली, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज उड़ीसा।
आचार्य सूर्य लाल शास्त्री के नेतृत्व में शृंगार गौरी पर वेद मंत्र का पाठ भूदेव द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल जी ने किया स्वामी जितेंद्र आनंद सरस्वती जी ने कहा रिकॉर्ड में यह कथा 66 वर्ष का है परंतु यह कथा बाबा तुलसीदास के जमाने से चली आ रही है।
औरंगजेब भी इस कथा को रोक नहीं पाया जब तक सूर्य और चंद्रमा विराजमान है तब तक यह श्री राम कथा इसी तरह काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में होती रहेगी ।
समारोह में महामंदेश्वर स्वामी आशुतोष आनंद गिरि जी महाराज को समिति के पदाधिकारी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मानस ज्ञान रतन से सम्मानित किया गया।
विश्व शांति हेतु अनवरत महायज्ञ का भी उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी राघवानंद जी महाराज महंत जगदीश दास जी महाराज स्वामी निर्मलानंद जी महाराज जितेंद्र जी एलएन कपूर राधेश्याम लोहिया देवेंद्र कुमार पाठक चंद्रशेखर सिंह सुनील शर्मा लल्लन प्रसाद प्रजापति नवीन पाठक सर्वज्ञ मिश्रा अमन कुमार सिंह रवि मिश्रा आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे
Comments are closed.