बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा सारण के नए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उनके विभाग के कर्मियों और समाजसेवियों ने उनका स्वागत किया. अपने स्वागत के प्रतिउत्तर में उन्होंने कहा कि कार्य को पारदर्शिता के साथ निपटाना उनकी प्राथमिकता होगी.
विभाग की योजनाएं योग्य लाभार्थियों तक पहुंचें इसके लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा. कार्यालय को आम जनता के लिए सुलभ बनाया जाएगा. मौके पर उपस्थित शायर ऐनुल बरौलवी और समाजसेवी गुड्डू खान ने पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए जिला के नागरिकों की तरफ से श्री प्रकाश का स्वागत किया.
श्री बरौलवी ने अपनी एक पुस्तक भी उन्हें भेंट की. इस अवसर पर प्रधान लिपिक मदन ठाकुर, नाजिर अबुल जैश, उर्दू कोषांग के रेयाजुद्दीन अंसारी, रिजवाना तबस्सुम, मो अली, मो नसीम और मो शमीम आदि उपस्थित थे.