बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: अमनौर
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने अमनौर आवासीय सभागार परिसर में शुक्रवार को बैंक अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की।जिसमें एसबीआई, केनरा, ग्रामीण, सेंट्रल, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत तमाम बैंक के आरएम रैंक के अधिकारी मौजूद थे। सांसद रूढ़ी ने एक एक अधिकारियों से ऋण वितरण के संबंध में एक बड़ी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दो मार्च को देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बिहार के छपरा जिले में पहली बार उनका आगमन होना है।
इसको लेकर एक बड़ी तैयारी चल रही है। सारण जिला में 267 विभिन्न बैंकों की शाखाएं हैं। स्वयं सहायता समूह के साथ अन्य लोगों में एक हजार करोड़ ऋण वितरण होना है। सभी बैंक मिलकर यह कार्य कर रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी विकास कार्य हो रहे है। गरीब, असहाय, उद्यमियों, व्यापारियों तथा बेरोजगारों के बीच इनके रोजगार सृजन को लेकर यह राशि वितरण किया जा रहा है। जीविका में दो सौ करोड़ रुपया वितरण होगा।
उन्होंने कहा कि सारण के विकास के लिए जो वित्तीय व्यवस्था कायम कर रहे है, वह एक सप्ताह में दिखेगा। ऋण भुगतान संबंधी बड़ी योजना बनाये जाने की बात कही। इस मौके पर एसबीआई के रीजनल मैनेजर विश्वजीत कुमार, ग्रामीण बैंक के आरएम पंकज कुमार नयन,जीविका के जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार, पूर्व जिला पार्षद मीना अरूण, मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, मुखिया अनिल सिंह और निरंजन शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.