भागलपुर: माननीय मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

Rakesh Gupta

 

भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव।शनिवार को भागलपुर समाहरणालय अवस्थित समीक्षा भवन में मंत्री समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्रवण कुमार के द्वारा संबंधित पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की उपस्थिति में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नूपुर ने ओल्ड एज होम, बालगृह, पर्यवेक्षक गृह की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया साथ ही परवरिश योजना की प्रगति से भी मंत्री को अवगत कराया।

 

वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समेकित बाल विकास योजनाएं द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विकास कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत दिए जा रहे विभिन्न पेंशन योजना की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया गया। संबल योजना के तहत दिव्यांगजनों को दिए जा रहे बैटरी चालित तिपहिया साइकिल एवं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की स्थिति से भी अवगत कराया गया। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को दिए जा रहे खाद्यान्न की स्थिति से मंत्री को निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण राज कुमार द्वारा अवगत कराया गया।

 

इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण की स्थिति ,लोहिया स्वच्छ बिहार योजना की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पदाधिकारी को आम जनता के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है वह सभी गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए है और अगर आप तन्मयता से काम करते हैं तो वह आपको दुआ देंगे।

 

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी आपकी है। आप इसे पूरी तन्मयता से धरातल पर उतारे।

 

 

Share This Article