भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। शनिवार को जिलाधिकारी डा0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर शहर की ट्रेैफिक समस्या, प्रदूषण की समस्या तथा शहर को आकर्षक एवं खुबसूरत बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।
बैठक में उन्होंने नगर आयुक्त नितीन कुमार सिंह को जल्द से जल्द नये बस पड़ाव को प्रारंभ करने तथा निर्माणाधीन भवनों को कभर करवाने, बालू गिट्टी एवं राख ढोने वाले वाहनों को ढक कर ले जाने तथा शहर के सड़क की चौड़ाई को बढ़ाने के लिए पैदल चलने वाला पीभमेन्ट की डिजाईनिंग में सुधार करने के निर्देश दिए।
बिजली विभाग के अभियंता को शहरी क्षेत्र के 9 किलोमीटर में बिजली के तार को 10 दिनों में केबल में बदलने का निर्देश दिया। शहर को आकर्षक बनाने एवं सुंदरीकरण के लिए प्रकाश की व्यवस्था तथा शहर के मुख्य चौक चौराहों पर सरकारी योजनाओं की होर्डिंग लगवाने के निर्देश जन संपर्क पदाधिकारी को दिया।
Comments are closed.