Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सीवान: चौथे टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत राजकोट ।

170

- sponsored -

 

बिहार न्यूज़ लाईव सीवान डेस्क:  आदित्य पाण्डेय की विशेष रिपोर्ट /भारतीय टीम ने राजकोट में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 434 रन से बड़ी जीत दर्ज की है । इस जीत के साथ भारत ने पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में 2-1 की अहम बढ़त बना ली है । भारतीय टीम के दोनो बल्लेबाजो और गेंदबाजो ने कमाल का प्रर्दशन किया है । भारत ने आखिरी पारी में इंग्लैंड के 557 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 122 रन पर सिमट गई । इसी के साथ भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है । इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम था ।

- Sponsored -

पहला पारी में भारत ने टास जीतकर बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित और जडेजा के शतक की वजह से भारतीय टीम ने 445 रन बनाएं । इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 319 रन ही बना पाई, इसके बदौलत भारतीय टीम के 126 रनों की अहम बढ़त मिल गई । भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आया तो, भीरतीय टीम के सिर्फ 4 विकट गिरे और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल ने दोहरा शतक जड़ा । यशस्वी ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाया है ।

 

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे पारी में अपना शतक से चूक गये, गिल 91 पर रन आउट हो गये । अपना पहले अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी दोनो पारियों में अर्धशतक लगाया ।
भारतीय गेंदबाजो ने अपने प्रमुख स्पिनर आर अश्विन की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के 319 पर रोकने में सफल रही थी । हालांकि, दूसरी पारी में आर अश्विन टीम के साथ जुड़ गये थे । भारतीय गेंदबाजो ने इंग्लैंड के बल्लेबाजो को सिर्फ 39.4 ओवरों में आलआउट कर दिया था । रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकट चटकाए ।

भारत और इंग्लैंड के बीच अब चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा । इंग्लैड वापसी की कोशिश करेगा वहीं भारतीय टीम अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More