सारण: परसा पीएचसी का सीएस ने किया निरीक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  परसा।गत दिनों स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव द्वारा जांच में पाई गई त्रुटि में सुधार को देखने के उद्देश्य से सोमबार को सारण सीएस सागर दुलाल सिन्हा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचौक निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान सीएस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में पैथलॉजी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित करने,चहर दीवाली की कमी,साफ सफाई,ऑपरेशन वाले मरीजो को समुचित सुबिधा,दावा वितरण केंद्र,ओपीडी में तैनाथ चिकित्सक की उपस्तिथि,एक्सरे का लाभ मरीजो को मिल रहा है या नही,दावा स्टॉक,चिकित्सको की उपस्तिथि पंजी समेत कई अहम बिंदुओं पर जांच किया।जांच के दौरान उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमन कुमार से जानकारी लिया।

- Sponsored Ads-

 

तथा कई अहम निर्देश दिया।इस दौरान मलेरिया जिला पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह उपस्थित थे।मालूम हो कि गत एक पखवारा पूर्व स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचौक निरीक्षण किया गया था।जिसमें कई कमियां पाई गई थी।

 

जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को सुधार करने को लेकर निर्देश दिया था।निरीक्षण में पाई गई कमी में सुधार कितना हुआ जिसको लेकर सीएस द्वारा निरीक्षण किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article