समस्तीपुर: खानपुर बाजार स्थित बैजनाथ मार्केट में ऑनलाइन संस्थान खुलने से खानपुर के लोगों को मिलेगी सुविधा—जिला पार्षद।
राज कंप्यूटर्स का हुआ विधिवत उद्घघाटन।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित बैजनाथ मार्केट में राज कंप्यूटर्स का विधिवत पूजन एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,खानपुर उत्तरी के मुखिया अरुण कुमार सिंह कुशवाहा,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घघाटन किया।इस अवसर पर जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि खानपुर के उत्तरोत्तर विकास में राज कंप्यूटर्स मिल का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि इस संस्थान के खुलने से जहां एक ओर रोजगार का अवसर मिलेगा।वहीं दूसरी ओर लोगों को ऑनलाइन कार्य करने में सुविधा होगी।उन्होंने आगे कहा कि लोगो को वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड,दाखिल खारिज,जाति,आवासीय,आय और एन सी एल,बिजली बिल इत्यादि कार्य यहां आसानी से होगा।साथ ही शादी,विवाह,उपनयन इत्यादि शुभ कार्य के अवसर पर कार्ड भी उचित मूल्य पर प्रिंट होगा।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान के खुलने पर छोटे छोटे कार्यों के लिए अब समस्तीपुर मार्केट नहीं जाना पड़ेगा।वही उदघाटन के मौके पर मुखिया अरुण कुमार कुशवाहा ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार का सृजन होगा।साथ ही कहा कि अब करीब करीब सभी कार्य ऑनलाइन ही होता है।अतः खानपुर के लोगों को कार्य में सहूलियत होगी।
मौके पर संस्थापक संजय कुमार,प्रोपराइटर अभिनंदन कुमार,मुकेश कुमार,नवीन कुमार, रेणु कुमारी,वीणा कुमारी,रामनरेश प्रसाद,अभिनव राज,पूर्व पैक्स अध्यक्ष सूरज प्रसाद सिंह,रामशंकर सिंह,महावीर प्रसाद मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.