लाल बाबू सिंह मेमोरियल नेशनल दिव्यांग टी 20 चैंपियनशिप सिवान में 24 और 25 फरवरी को

Rakesh Gupta

 

सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में दिव्यांग खेलेंगे हौंसले की क्रिकेट

 

सीवान। दिव्यांग खिलाड़ियों में न तो हौंसले की कमी होती है न ही प्रतिभा की। आवश्यकता उनके प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन की होती है। आवश्यकता उनको प्रेरित करने की भी होती है। ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर मानवीय अनुभूति को प्राप्त कर सकें। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में 24 और 25 फरवरी को लालबाबू सिंह मेमोरियल नेशनल दिव्यांग टी 20 चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।

यह आयोजन कर रही है डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीसीआई सपोर्टेड बॉडी) से मान्यता प्राप्त संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार। यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन सिवान के लिए एक ऐतिहासिक तथ्य बनने जा रहा है।

डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने एवम उत्तरी जोन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में बिहार, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश की टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट खेलते देखना एक बेहद आश्चर्यजनक अनुभूति कराएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति द्वारा स्पर्धा की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं। उन्होंने सिवानवासियों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजेंद्र स्टेडियम में 24 और 25 फरवरी को दिव्यांग खिलाड़ियों के द्वारा खेले जानेवाले क्रिकेट की राष्ट्रीय स्पर्धा को देखने आएं और दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

Share This Article