सड़क दुघर्टना में चार की मौत,दो घायल,घायलों की स्थित भी नाजुक.
:एक बाइक पर सवार थे तीन तीन लोग संतुलन बिगड़ने के कारण हुई आमने सामने भीषण टक्कर:
मधेपुरा:उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत के बुधामा ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर रमजीया वासा के समीप मुख्य सड़क पर बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर में चार की मौत हो गई है तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. तत्काल घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हरैली में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ एके मिश्रा ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि बुधामा गांव में रामधुनी देखकर एक बाइक पर चार लोग सवार होकर संध्या करीब सात बजे अपने घर बैजनाथपुर गोरपारा गांव लौट रहे थे,
तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर दो युवक सवार आमने-सामने जोड़दार टक्कर मार दिया जिससे दो युवक व बच्चा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई बल्कि वहीं दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज के दौरान उदाकिशुनगंज सामुदायिक केंद्र स्थित हो गई है .गंभीर रूप से घायल सख्स को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है .मरने वालों में सुमित कुमार (22 वर्ष), सुभाष राम (25 वर्ष), संजय राम की दस वर्षीय बेटी और सुभाष राम का बेटा (11 वर्ष) सामिल है बताया जा रहा है कि घायलों में सोनू कुमार 25 वर्ष और रिशु कुमार (10 वर्ष) जिंदगी और मौत से जूझ रहा है इनकी भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद खुद एसडीपीओ अविनाश कुमार तथा स्थानीय थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है बहरहाल मृतक की पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेजने की तैयारी चल रही है.